Uncategorized

पीडब्ल्यूडी की टालमटोल पर राजनीतिक हलचल तेज, विधायक वर्मा ने विशेषाधिकार हनन का छत्तीसगढ़ विधानसभा में दर्ज कराया मामला

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में बढ़ती अफसरशाही और विभागीय उदासीनता एक बार फिर सुर्खियों में है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लगातार टालमटोल से नाराज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे संसदीय विशेषाधिकार का खुला उल्लंघन बताया है। उन्होंने विधानसभा सचिवालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने की मांग की है।विधायक श्रीमती वर्मा ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को कई बार आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया लेकिन विभाग लगातार चुप्पी साधे रहा। पत्रों के बावजूद विभाग द्वारा विधायक को अब तक मांगी गई जानकारी नहीं दी गई है। जिसे विधायक ने इसे संसदीय परंपराओं का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को वैधानिक जानकारी निर्धारित समयसीमा में उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे विशेषाधिकार हनन है। विधायक ने यह भी उल्लेख किया है कि पूरे मामले की सूचना सचिव, लोक निर्माण विभाग, महानदी भवन रायपुर को भी भेजी गई थी लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि विभाग की यह चुप्पी संदेह पैदा करती है और जवाबदेही से बचने की कोशिश प्रतीत होती है। उधर मामला सार्वजनिक होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में भी जोरदार तरीके से उठ सकता है। यदि विधानसभा सचिवालय इसे विशेषाधिकार हनन मान लेता है तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई संभव है। अपने पत्र के अंत में विधायक वर्मा ने मांग की है कि विशेषाधिकार हनन का प्रकरण दर्ज कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page