पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई द्वारा दो दिवसीय प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण तथा परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीम वर्क अनुशासन परोपकार की भावना और प्रकृति प्रेम जैसे जीवन मूल्यों को आत्मसात किया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ स्काउट आंदोलन के संस्थापक सर बेडेन पावेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय के प्राचार्य अंजय कुमार ने किया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में पावेल के जीवन उनके योगदान तथा स्काउट आंदोलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ.योगेंद्र पांडेय, संजय रावटे, प्रशांत घोगड़े, जी.पी.गिरिया, गीतांजली सहित स्काउट गाइड टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। दो दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने गांठ बांधने की कला, प्राथमिक उपचार, पथ संकेत, देशभक्ति गीत, समूह गतिविधियाँ तथा मूल्य आधारित प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने स्काउट नियमों का पालन करने सहयोग की भावना विकसित करने तथा समाज सेवा के लिए सदैव तैयार रहने का संकल्प भी लिया। समापन सत्र में वरिष्ठ शिक्षक डॉ.योगेंद्र पांडेय ने विद्यार्थियों से सामूहिक चर्चा कर शिविर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली और प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान पूर्ण करने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

Exit mobile version