पीएमश्री बख्शी स्कूल खैरागढ़ के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री बख्शी स्कूल खैरागढ़ की स्थानीय परीक्षा कक्षा-1 से कक्षा-11वीं तक के परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य आर.एल वर्मा ने स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में की। इस अवसर पर प्राचार्य ने परीक्षा में सफल होने पर छात्रों को बधाई दी और पूरक आने तथा फेल होने वाले छात्रों को निराश नहीं होने और अधिक प्रयास करने मार्गदर्शन दिया। अंग्रेजी माध्यम कक्षा 1 में प्रथम हर्षित वर्मा द्वितीय एनावी, तृतीय खुशी वर्मा कक्षा 2 में प्रथम योशिता, द्वितीय आश्रिता तृतीय आलोक देवांगन कक्षा 3 में प्रथम दृष्टि धनकर, द्वितीय साकेत, तृतीय यामिनी कक्षा 4 में प्रथम देदिप्य, द्वितीय प्रिया तृतीय दीपसा, कक्षा 6 में प्रथम आरव, द्वितीय फिरा, तृतीय वीना कक्षा 7 में प्रथम मिताली, द्वितीय फाल्गुनी, तृतीय श्रेया कक्षा 9 में प्रथम नीतू साहू, द्वितीय गीतांजलि, तृतीय प्राची कक्षा 11 में प्रथम उत्कर्ष जोशी, द्वितीय हुलास वर्मा, तृतीय छन्नी वर्मा रहे उसी प्रकार हिंदी माध्यम में कक्षा 6 में प्रथम खिलेश्वर, द्वितीय बीरेंद्र, तृतीय आदित्य कक्षा 7 में प्रथम कृष्णा, द्वितीय लोकेश, तृतीय लक्ष्य सारथी कक्षा 11में प्रथम भूमिका वर्मा, द्वितीय खिलेश्वर वर्मा, तृतीय ज्योति साहू कक्षा 9 वीं में प्रथम संजीत, द्वितीय लक्ष्य साहू, तृतीय कुलदीप नेताम रहे इस अवसर पर प्राचार्य तथा पूरे स्टाफ अंग्रेजी, हिंदी माध्यम उपस्थित रहें।