

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में 7 नवंबर 2025 को स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस उत्साह अनुशासन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना तथा स्काउट-गाइड संस्थापक लॉर्ड बैडेन-पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह आयोजन ज्ञान, सद्बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक स्वरूप संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों मान्यता साहू, शिवम सिंह राजपूत, जतिन गिरिया एवं मोक्ष ने स्काउट-गाइड के सिद्धांतों आदर्शों और जीवन-मूल्यों पर अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने स्काउट-गाइड के आदर्श वाक्य हमेशा तत्पर रहो के माध्यम से राष्ट्रसेवा, सहयोग, अनुशासन, भाईचारा और कर्तव्यनिष्ठा के मूल भावों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया। इस अवसर पर रजत, स्वर्ण पंख एवं हीरक पंख प्राप्त विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही स्काउट-गाइड आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अंजय कुमार ने कहा कि स्काउट एवं गाइड केवल एक सह-शैक्षणिक गतिविधि नहीं बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली जीवन पद्धति है।

अनुशासन इस आंदोलन की आधारशिला है और प्रत्येक विद्यार्थी को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। शिक्षक शसुदीप आर्य ने स्काउट-गाइड आंदोलन के इतिहास उद्देश्य एवं महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पश्चात् विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड स्टिकर वितरित किए गए। संपूर्ण आयोजन प्रेरणादायी सफल एवं सुव्यवस्थित रहा जिसने विद्यार्थियों के मन में कर्तव्यपरायणता सेवा-भावना एवं राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को सुदृढ़ किया। कार्यक्रम का संचालन टी.जी.टी. (संस्कृत) सुदीप आर्य ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।