सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के पिपरिया स्थित शासकीय स्कूल में अध्ययनरत छात्रा खुशी का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिजन सहित स्कूली छात्रों व शिक्षकों में खुशी की है। बता दे कि प्रयास में चयन के पहले खुशी एनएमएसई की परीक्षा में भी शामिल हुई थी जिसके बाद पिपरिया शासकीय स्कूल से अकेले खुशी का चयन हुआ था। चयन पश्चात खुशी को एक हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रतिमाह मिल रही थी। खास बात यह है कि मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी खुशी ने यह मुकाम बिना कोचिंग किये सेल्फ स्टडी से प्राप्त की है। बता दें कि खुशी कोठले पिपरिया के जिस सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी उस स्कूल भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर है वहीं पढ़ाई के लिए यहां पर्याप्त शिक्षक भी नहीं है। इसके अलावा स्कूल कैम्पस में चारों ओर गंदगी भी फैली रहती है। इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद खुशी ने स्वयं की मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित हुई हैं वहीं खुशी ने जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी दूसरा स्थान प्राप्त की है।