दो माह में हत्यारे को नहीं तलाश पाई पुलिस, नाराज परिजन और ग्रामीण कल करेंगे थाना घेराव

देवारीभाठ हत्याकांड को लेकर आक्रोशित हैं ग्रामीण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवारीभाठ में हुये हत्याकांड का मामला एक बार फिर गरमा गया हैं। दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे को नहीं तलाश पाई हैं जिसे लेकर अब नाराज परिजन और ग्रामीण आज 20 जुलाई को खैरागढ़ थाना का घेराव करेंगे। पाठकों को बता दे कि बीते 19 मई को ग्राम देवारीभाठ निवासी राजेश्वर वर्मा उर्फ उमेश वर्मा की हत्या कर दी गई थी और 2 माह बीतने को हैं लेकिन अब तक पुलिस हत्यारे को पकड़ नहीं पायी हैं। हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस जरूर मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा उपरांत सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पोस्टमार्टम भी कराया गया था लेकिन हत्याकांड के इस मामले को पुलिस अब तक नही सुलझा पायी है जबकि पीएम रिपोर्ट में राजेश्वर वर्मा का हत्या की पुष्टि हो चुकी है और पुलिस ने मामले में अपराध भी पंजीबद्ध किया हैं। पूरे मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया की नाराज ग्रामीणों ने बीते सप्ताह 8 जुलाई को एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया था और ग्रामीणों ने हत्यारे को नहीं ढूंढने पर थाना घेराव व चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। पुलिस द्वारा हत्यारे को नहीं ढूंढ पाने के कारण अब आगामी 20 जुलाई को सुबह 11 ग्रामीण शीतला मंदिर इतवारी बाजार से बख्शी मार्ग होते हुये न्याय पाने ग्रामीण और जनप्रतिनिधि खैरागढ़ थाना का घेराव करेंगे वहीं सांकेतिक चक्का जाम भी करेंगे।