पालिका प्रतिनिधियों से भेंट के बाद नगरीय निकाय मंत्री ने दी 1 करोड़ की स्वीकृति

अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की अगुवाई में मिला पालिका का प्रतिनिधि मंडल

5 वार्ड में सामुदायिक भवन के लिये मिली 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति

आबादी भूमि में काबिज नागरिकों को शीघ्र मिल पायेगा आबादी पट्टा

मंत्री ने पालिका में अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग पूरी करने भी दी सहमति

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की अगुवाई में पालिका का प्रतिनिधि मंडल नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री डॉ.शिव डहरिया से भेंट मुलाकात के लिये मंत्रालय पहुंचा. मंत्री डॉ.डहरिया से मुलाकात के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने नगर की विभिन्न समस्याओं व वांछित विकास कार्यों को लेकर उनसे चर्चा की व मांग भी रखी. विकास परक कार्यों के लिये बेहद संवेदनशील छवि रखने वाले डॉ.डहरिया ने पालिका अध्यक्ष की मांग पर फौरन नगर के 5 वार्ड जिनमें वार्ड क्र.01 पिपरिया, वार्ड क्र.02 नवीन पिपरिया, वार्ड क्र.13 धनेली, वार्ड क्र.15 अमलीडीह खुर्द व वार्ड क्र.20 सिविल लाईन-खम्हरिया में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है वहीं लंबे समय से नगर की आबादी भूमि में कब्जाधारी नागरिकों को शासन द्वारा वितरित किये जाने वाले आबादी पट्टा वितरण की मांग भी पालिका अध्यक्ष ने मंत्री से की जिसके बाद उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर आबादी भूमि में काबिज लोगों को पट्टा वितरण किया जायेगा.

अतिरिक्त कर्मचारियों सहित इंजीनियर की रखी मांग

पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने मंत्री डॉ.डहरिया के समक्ष कर्मचारियों की कमी को लेकर भी अपनी मांग रखी. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के समय से जो कर्मचारी कार्यरत हैं वही नगर पालिका बनने के बाद भी काम कर रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की संख्या में आवश्यकता अनुरूप वृद्धि नहीं हो पायी है जबकि खैरागढ़ नगर पंचायत से नगर पालिका बने लगभग डेढ़ दशक का समय बीत चुका है वहीं पालिका अध्यक्ष ने निकाय क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र महिला इंजीनियर होने के कारण विकास कार्यों में हो रहे विलंब को लेकर मंत्री श्री डहरिया से एक और इंजीनियर की मांग की. अध्यक्ष की मांग पर मंत्री श्री डहरिया ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एक इंजीनियर पालिका को दिया जायेगा वहीं अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग पर भी उन्होंने सैद्धांतिक सहमति देते हुये समस्या के निराकरण की बात कही. इस दौरान नगर पालिका के सभापति शत्रुहन धृतलहरे, पुरूषोत्तम वर्मा, दिलीप लहरे व पार्षद प्रतिनिधि राधे पटेल उपस्थित थे जिन्होंने संवेदनशीलता के साथ मंत्री डॉ.डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया.

Exit mobile version