पार्षद के साथ वार्डवासियों ने किया पौधारोपण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.15 के पार्षद शत्रुहन धृतलहरे की अगुवाई में प्राथमिक शाला अमलीडीह खुर्द परिसर में वार्डवासियों के द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान पार्षद शत्रुहन धृतलहरे, वार्ड पटेल लल्लू राम निषाद, प्रमोद कोठले, तामेद बर्मन, विजय कोठले, मयाराम निषाद, मंशाराम साहू सहित वार्डवासियों ने फलदार एवं छायादार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया.

Exit mobile version