पारिवारिक विवाद के चलते बालिका ने किया जहर सेवन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पारिवारिक विवाद के चलते ग्राम पोटिया निवासी 17 वर्षीय बालिका ने जहर का सेवन कर लिया जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार पोटिया निवासी 17 वर्षीय बालिका ईशा पिता स्व.सुनील कोठले ने शनिवार 8 अक्टूबर की रात्रि तकरीबन 7:30 बजे पारिवारिक विवाद के कारण घर में रखे 555 कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया.

मामले की जानकारी परिजनों को हुई जिसके बाद आनन-फानन में बालिका को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा बालिका का इलाज किया जा रहा है. दूसरी ओर ग्राम भीमपुरी से भी 16 वर्षीय बालिका के द्वारा जहर सेवन का मामला सामने आया है. भीमपुरी निवासी 16 वर्षीय बालिका नेहा पिता मन्नू साहू रविवार 9 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 7 बजे घर में अकेली थी और परिजन खेत गये हुये थे तभी उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद बालिका को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाये जहां चिकित्सकों द्वारा बालिका का इलाज किया जा रहा है.