Advertisement
KCG

एआईसीपीओ अध्यक्ष का रायपुर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज रायपुर. अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन (AICPO) की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति रायपुर के सदस्य खुलेश वर्मा ने शुक्रवार को रायपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करना रहा। निरीक्षण के दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री लोकेश वर्मा, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष संजय वर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, विनोद कश्यप एवं पोषण बंधे उपस्थित रहे। रेलवे की ओर से मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर.पी. मंडल, उप स्टेशन अधीक्षक सत्येन्द्र, नापतौल विभाग के कंट्रोलर देवेंद्र भारद्वाज, डिप्टी कंट्रोलर रविशंकर सोरी, जीवन सिंह कंवर, जितेंद्र कुमार, महेंद्र तथा रेलवे निरीक्षक ए.जेड. चौधरी अपनी टीम के साथ निरीक्षण में शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। एक्सीलेटर और लिफ्ट सुचारू रूप से कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट की सुविधा मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और दिव्यांग यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। आम यात्रियों से अपील की गई कि वे इसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर ही करें।

स्टेशन परिसर में संचालित दुकानों की भी गहन जांच की गई। सभी विक्रेताओं को एमआरपी पर सामग्री विक्रय, एक्सपायरी तिथि की जांच, तथा गुणवत्ता और मात्रा के प्रति सजगता बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। स्टेशन पर संचालित होटलों को स्वच्छता, उचित मूल्य और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण दल ने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाए रखने की बात दोहराई और भविष्य में और अधिक सुधार की उम्मीद जताई।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page