पानी की किल्लत से जूझ रहे कुर्रूभाठ के निवासी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत भरतपुर के आश्रित ग्राम कुर्रूभाठ के ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. बढ़ती गर्मी में ग्राम कुर्रूभाठ के वार्ड क्र.11 के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गौरतलब है कि बीते वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा वार्ड में बोर खनन कराकर मशीन लगाया गया है लेकिन वार्डवासियों की सुविधा के लिये यहां पाईप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है जिसके चलते वार्डवासियों को भरी गर्मी में तकरीबन आधा किलो मीटर दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है जिससे ग्रामीण परेशान हो गये हैं.
वार्ड में एक ही हैंडपम्प है लेकिन इसमें पानी कम मात्रा में निकलता है जिसके कारण पानी की पूर्ति नहीं हो पाती ऐसे में वार्डवासियों को मजबूरीवश आधा किमी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड के पंच सहित वार्डवासी कई बार सरपंच के पास पानी की समस्या दूर करने प्रस्ताव लेकर चले गये हैं लेकिन सरपंच अभी तक इस समस्या का समाधान करने प्रयास नहीं कर रहे हैं. भरी गर्मी में वार्डवासियों को सुविधा प्रदान करने ग्राम पंचायत के द्वारा टैंकर की भी व्यवस्था नहीं की जाती ऐसे में वार्डवासी पानी के लिये भटक रहे हैं.