सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने वाली है जिसे देखते हुये धान खरीदी केन्द्र खोले जाने की मांग शुरू हो गई है. नये जिले केसीजी के ग्राम पाटा में धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग को लेकर युकां जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी अपने समर्थकों के साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिले. इस दौरान उन्होंने बताया कि गोपालपुर से बीरूटोला, बरबसपुर से सुखरी व भोथली धान खरीदी केंद्र से पाटा की दूरी अधिक होने के चलते यहां के किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है.
धान बेचने में सहुलियत हो इसके लिये क्षेत्र के किसानों ने ग्राम पाटा में नया धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग की है. जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने खाद्य मंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया जिस पर खाद्य मंत्री श्री भगत ने जल्द ही धान खरीदी केंद्र खोलने का आश्वासन दिया है. इस दौरान छुईखदान जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि विकेश धुर्वे, देवराज किशोर दास वैष्णव, संजीव दुबे, सज्जाक खान, सुदीप श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह ठाकुर व अनुराग सोनी उपस्थित थे.