पांडादाह सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी, निर्वाचित पंचों ने एसडीएम को सौंपा पत्र

सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. लंबे समय से चल रहे खींचतान के बाद आखिरकार ग्राम पंचायत पांडादाह के पंचगण सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं जिसके लिए सोमवार को ग्राम पंचायत पांडादाह के 18 में से 12 पंच खैरागढ़ अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां अनुविभागीय अधिकारी से मिलकर पंचगणों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया। पंचगणों ने बताया कि वे ग्राम पंचायत पांडादाह के सरपंच पति संजय यदु की मनमानी व पंचायत के कार्यों में दखल अंदाजी के चलते परेशान हैं। पंचगणों ने यह भी बताया कि सरपंच द्वारा अगस्त 2023 में भवन निर्माण के लिए अग्रिम राशि के रुप में 4 लाख रुपये का आहरण कर लिया था किन्तु 10 माह बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण का काम शुरू नही कराया। उन्होंने बताया कि 18 में से 12 पंचों की सहमति से अब हम पंचगण अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से हटाना चाहते हैं।