पांडादाह में होगा 3 दिवसीय संगीतमय रामकथा का भव्य आयोजन

रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में 23 से 25 अप्रैल तक होगा आयोजन
भजन संध्या में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक दिलीप षड़ंगी व आरु साहू बांधेंगे समा
खैरागढ. जिला मुख्यालय खैरागढ़ से महज 8 किमी दूर धर्म नगरी पाण्डादाह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव के सहयोग से जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में संगीतमय रामकथा, भजन संध्या व निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में होगा। उक्ताशय की जानकारी मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारवार्ता में दी। मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पं.मिहिर झा ने बताया कि संध्या 4 बजे से संध्या 7 बजे तक प्रेममूर्ति पंडित प्रेमभूषण के कथा अनुरागी सुप्रसिद्ध राम कथा वाचक पं.सत्य नारायण महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीरामकथा गाई जाएगी। भजन संध्या रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी जहां 23 अप्रैल रांची झारखंड के शीतल ओरियन एवं साथी अपनी प्रस्तुति देंगे। 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक दिलीप षड़ंगी व 25 अप्रैल को सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर शासकीय अस्पताल पांडादाह में सम्पन्न होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि 24 अप्रैल को राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल सहित अन्य अतिथि इसी तरह 25 अप्रैल को रामकथा समापन के अवसर पर सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।