पांडादाह में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पांडादाह के बाजार में धारदार चाकू लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय के नेतृृत्व में अपराधिक प्रवृृत्ति के लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है. इसी तारतम्य में बुधवार 14 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि पांडादाह गौठान के पास एक युवक हाथ में लोहे का धारदार चाकू नुमा हथियार लहराते हुये घुम रहा है और लोगों को मारने पीटने की धमकी दे रहा है. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को चाकू सहित रंगे हाथों पकड़ा गया. जानकारी लेने पर युवक ने अपना नाम रवि कोसरे पिता छेरकू कोसरे उम्र 30 वर्ष निवासी चांदगढी बताया. आरोपी द्वारा हथियार रखने के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार चाकू जप्त किया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्रधान आरक्षक गन्नूू लाल साहू, तेजान सिंह, आरक्षक अख्तर मिर्जा व डुलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा.