पांडादाह में मंदिर सेवा समिति की महती बैठक सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज के लिए अनुराग शाँति तुरे की रिपोर्ट खैरागढ़। मंदिर सेवा समिति पांडादाह की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित हुई जिसमें आगामी रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति भजन संध्या एवं रामकथा समागम महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रतिवर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाली रामकथा की तिथि में परिवर्तन किया जाए।

इस वर्ष रामकथा जनवरी के अंतिम सप्ताह या 1 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालु ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ रामकथा का आत्मिक एवं आध्यात्मिक आनंद ले सकें। राजगामी संपदा न्यास से 10 लाख की सहायता के लिये पत्र प्रेषित किया गया है। बैठक में बताया गया कि महोत्सव आयोजन के लिये राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए समिति द्वारा औपचारिक पत्र भेजा जा चुका है। जनप्रतिनिधियों से भेंट कर आमंत्रण व सहायता स्वीकृति का अनुरोध किया जायेगा। समिति ने यह निर्णय भी लिया कि मंदिर सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें महोत्सव में आमंत्रित करेगा तथा आर्थिक सहायता शीघ्र स्वीकृत करने का निवेदन करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से डॉ.रमन सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा,
सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर (मूल निवासी पांडादाह) वरिष्ठ समाजसेवी सचिन बघेल, रमेश पटेल सहित जिला कलेक्टर राजनांदगांव एवं राजगामी संपदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी मुलाकात की जाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष पं.मिहिर झा, संरक्षक पं.ओम झा, रामेश्वर रामटेके, सचिव राजू यदु, सन्नी यदु, जनपद सदस्य लक्ष्मी रजक, सुयस खरे, सोमा खरे, गौतम जैन, प्रमिला कर्ष, आरती महोबिया, संजय यदु तथा गायत्री परिवार से सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का समापन महोत्सव के शांति, संगठन एवं सफल संचालन की कामना के साथ किया गया।

Exit mobile version