पांच बच्चों पर गिरा सीढ़ी का मलबा, एक के जांघ में घुसी रॉड, चार बच्चे गंभीर घायल
मामला गंडई के चिलगुड़ा पंचायत का
हादसे के वक्त सभी बच्चे मोबाइल खेलने में थे व्यस्त
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम चिलगुडा में अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त निर्मित हो गया जब ग्रामीणों को पता चला कि गांव के लालाराम कोठले की जर्जर सीढ़ी गली में दीवार से सटाकर रखे पेड़ की मोटे तने में बैठे 5 बच्चों के ऊपर गिर गई है। आनन-फानन में पूरा गांव घटनास्थल में जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार ग्राम चिलगुडा के 4 बच्चे भावेश पिता लालाराम कोठले 13 वर्ष, उदय पिता सहदेव मरकाम 14 वर्ष, शशि पिता कुंभलाल साहू 13 वर्ष एवं रूपेश पिता शिवकुमार साहू 14 वर्ष एवं ग्राम कुटेलीखुर्द से ग्राम चिलगुडा आए मेहमान टिकेश्वर पिता भोजराम 11 वर्ष लालाराम कोठले के घर के सामने गली में 5 जून को सुबह बैठकर मोबाइल चला रहे थे। पांचों बच्चे जहां पर बैठे हुये थे ठीक उसी के ऊपर लालाराम कोठले की दूसरी मंजिल से छत के ऊपर जाने का सीढ़ी बना हुआ था जो पुरानी एवं जर्जर हो चुका था अचानक 8.30 बजे उक्त सीढ़ी भरभराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। सीढ़ी का पूरा मलबा एवं जंग लगे राड बच्चों के ऊपर गिर गया। जिसके कारण सभी बच्चों को गंभीर चोंट आयी है।
अस्पताल में चल रहा घायल बच्चों का उपचार
आनन-फानन में गंडई थाना में इसकी सूचना दी गई एवं सभी बच्चों को गंडई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर चोंट को देखते गंडई अस्पताल से कुछ बच्चों को रिफर किया गया। गंडई अस्पताल में पदस्थ डॉ.प्रशांत सोनी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि भावेश के पैर में जंग लगा राड घुस गया था, जिसे निकाल दिया गया है. उसका पैर फैक्चर था एवं टिकेश्वर को सिर में गंभीर चोट आया था. इस कारण दोनों को रिफर किया गया है। साथ ही उदय मरकाम एवं शशि साहू को रिफर किया जाएगा। रूपेश साहू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।