पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से मनाया गया 41वाँ बैल दौड़ का पर्व

40 बैल जोड़ी ने लिया था दौड़ में हिस्सा
पशुधन की पूजा के साथ शुरू हुआ बैल दौड़
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते 41 वर्षों से परंपरानुसार मनाये जाने वाला बैल दौड़ का पर्व इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार 27 अगस्त को नगर पोला उत्सव समिति के तत्वाधान में ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे वहीं विशेष रूप से ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा, नपा सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, शत्रुहन धृतलहरे, दीपक देवांगन, दिलीप राजपूत, एल्डरमेन मनराखन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं.मिहिर झा, ओमप्रकाश झा, कामदेव जंघेल, भाजपा नेता टिलेश्वर साहू, हेमूदास साहू, समिति के अध्यक्ष सुशीलकांत पांडेय, उपाध्यक्ष जमीर कुरैशी व सचिव प्रबल खत्री सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे. सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा पं.मंगलानंद झा की अगुवाई में पशुधन की पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात बैल दौड़ का आयोजन शुरू किया गया. बैल दौड़ में कुल 40 बैल जोडिय़ों ने हिस्सा लिया था जिनके बीच स्पर्धा की गई. आमसभा के लिये लगे डोम के बीच बैल जोडिय़ों ने अपना प्रदर्शन किया जिसे देखने हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को हरी झंडी ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने दिखाई. इस दौरान कुल 4 राउंड में बैल दौड़ का आयोजन संपन्न किया गया.

विधायक की मौजूदगी में हुआ पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को विधायक यशोदा वर्मा की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बुधलाल पटेल पिपरिया को मिला जिन्हें 11001 रूपये व चांदी के सिक्के के साथ सामान पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया वहीं द्वितीय स्थान पर संजय सिंह वार्ड क्र.03 मोंगरा रहे जिन्हें 7000 रूपये नगद व सामान प्रदान किया गया तथा तीसरे स्थान पर अमलीडीह के अरबाज खान रहे जिन्हें 5000 रूपये व सामान पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया. इसी के साथ समिति ने स्वस्थ बैल व बैल सजावट पर भी इनाम रखा था जिसमें स्वस्थ बैल का पुरस्कार वार्ड क्र.03 मोंगरा के पार्षद दिलीप रापूता को मिला जिन्हें 2100 रूपये नगर व सामान दिया गया वहीं बैल सजावट के लिये लाला राम अमलीडीह कला को 2100 रूपये व सामान पुरस्कार स्वरूप दिया गया. 41 वर्षों से आयोजित हो रहे नगर के प्रसिद्ध बैल दौड़ को देखने नगर सहित अंचल से हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही.

यह खबर भी पढ़े……….खैरागढ़ का प्रसिद्ध पोला उत्सव आज, होगा पारंपरिक बैल दौड़
भीड़ को संभालने खैरागढ़ तथा छुईखदान की पुलिस टीम ने भी साथ दिया. आयोजन में उपस्थित विधायक यशोदा वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर वर्मा तथा ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने प्रति वर्ष बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था नगर पोला उत्सव समिति के सभी सदस्यों को बेहतर आयोजन के लिये बधाई दी. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रे नेता राधे पटेल, सूर्यकांत यादव, विधायक प्रतिनिधि शिरीष मिश्रा, यतेन्द्रजीत सिंह, एल्डरमेन रतन सिंगी, संस्था के सचिव कन्हैया पटेल, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, शुभाष चावड़ा, किशोर सोनी, याहया नियाजी, नीरज खत्री, रोहन रजक, एनडीएससी के अखिल सिंह, अभिलेख सिंह, कोमल साहू, सत्यप्रताप सिंह, आदित्य भाले, प्रकाश ठाकुर, लक्ष्मी यादव, शिवांश सिंह व हर्षित सिंह सहित एसडीओपी दिनेश सिन्हा, खैरागढ़ थाना प्रभारी नीलेश पांडेय, छुईखदान थाना प्रभारी राजेश साहू, गातापार थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया, जालबांधा चौकी प्रभारी बिलकिश बानो, जीएल साहू सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.