पवनतरा सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों का अविश्वास प्रस्ताव खारिज

नहीं पहुंचे दो तिहाई से अधिक पंचायत प्रतिनिधि

सत्यमेव न्यूज़/जालबांधा. ग्राम पंचायत पवनतरा सरपंच श्रीमती देवकी टंडन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव के लिये नियमानुसार दो तिहाई से अधिक पंचों की उपस्थिति आवश्यक थी लेकिन दो तिहाई से कम पंचों के उपस्थित रहने से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत पवनतरा की सरपंच श्रीमती देवकी टंडन पर 15वें वित्त सहित अन्य मदों की राशि गबन करने का आरोप लगात हुये उपसरपंच सहित पंचों ने एसडीएम को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा था जिसमें सरपंच पर मनमानी का आरोप भी लगाया गया था. ग्राम पंचायत पवनतरा में उपसरपंच सहित 12 पंच मौजूद हैं जिसके तहत मामले में कार्यवाही के दौरान 8 से अधिक पंचों की उपस्थिति होनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि मौके पर केवल 8 पंच ही मौजूद रहे जिसकी वजह से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.

पवनतरा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन दिया गया था, मौके पर दो तिहाई से अधिक पंचों की उपस्थिति अनिवार्य थी लेकिन दो तिहाई से कम पंच उपस्थित होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.

टीपी साहू, एसडीएम खैरागढ़

Exit mobile version