
सत्यमेव न्यूज छुईखदान। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में तालुक विधिक सेवा समिति छुईखदान द्वारा ग्राम लक्ष्मणपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर रहे लोगों को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। पीएलवी सनील कुमार ने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार की देखभाल करते हैं उसी प्रकार प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण भी आवश्यक है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण विश्वभर में आपदाएं बढ़ रही हैं जिससे बचाव के लिए पेड़-पौधों और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण जरूरी है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिनमें मानव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों तथा एसिड हमला पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजनाएं शामिल हैं। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मार्च 2026 की जानकारी देते हुए राजीनामा योग्य मामलों के आपसी समझौते से निराकरण का आह्वान किया। निशुल्क कानूनी सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क करने की जानकारी भी दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर की सरपंच ममता चंद्राकर, सचिव हिरेंद्र नागपुरे, रोजगार सहायक माहेश्वरी मांडवी तथा थाना छुईखदान के पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।