पर्यटन स्थलों पर चला स्वच्छता अभियान, सफाई के साथ रोजगार सृजन पर भी जोर

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार सुबह जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। माँ भवानी मंदिर करेला, नथेला मंदिर अतरिया, शिव मंदिर शेरगढ़, डोंगेश्वर महादेव जंगलपुर और विंध्यवासिनी मंदिर सहित कई स्थलों पर स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सफाई की और गंदगी न फैलाने की शपथ ली।
अभियान में पर्यटन प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी, महिला स्व-सहायता समूह और स्वच्छाग्रही बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान केवल स्वच्छता ही नहीं, बल्कि पर्यटन विकास और उससे जुड़ी रोजगार संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। विचार हुआ कि महिला समूहों को सफाई, सुरक्षा, पार्किंग और सुविधाओं की जिम्मेदारी देकर स्थानीय स्तर पर बेहतर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं।

जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने डोंगेश्वर महादेव धाम का निरीक्षण कर सफाई में हिस्सा लिया और कहा कि स्वच्छता के साथ पर्यटन स्थलों का विकास स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा। कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से शुरू हुए इस पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता केवल निकायों के प्रयास से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है। इसी संदेश को लेकर हमर सुग्घर जिला थीम सॉंग भी हाल ही में जारी किया गया है।

Exit mobile version