परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि का सुधार करने छात्रों ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि के सुधार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कुलपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उक्त ज्ञापन में छात्रों ने परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि का सुधार करने की मांग की है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर सहमंत्री महेश पटेल, जितेश बिसेन, नगर कार्यालय मंत्री राजहंस वर्मा, नगर कार्यालय सह मंत्री मनीष पटेल, एसएफडी प्रमुख रितिक कंडरा, एसएफएस प्रमुख मयंक प्रजापति, महाविद्यालय प्रमुख चित्रसेन साहू, नगर कार्यकारणी अनमोल सिंह, आशीष वर्मा, हर्ष वर्मा, विनय साहू, सुजल, चिंटू, करण, रेड्डी, श्याम यादव, अपूर्व बक्शी, हर्ष राजपूत, पियूष यदु, सूर्यकांत वर्मा व विजय चंदेल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version