परीक्षा देने जा रही बाइक सवार दो छात्रा की दुपट्टा फसने से सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दो अन्य घायल
टायर में दुपट्टा फसने से बाइक अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे में गिरी
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल, क्षेत्र में मातम का मौहल
परीक्षा देने जा रहे एक ही बाइक में 4 लोग थे सवार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मि देवी महाविद्यालय में एमए की परीक्षा देने आ रही दो छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी अनुसार मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 08 एडब्लू 5416 में एक लड़का और तीन लड़कियां इस प्रकार कुल 4 लोग सवार थे. बाइक में सवार कैलाश वर्मा पिता हरिराम वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी शिकारीटोला बाइक चला रहा था. कैलाश वर्मा सुबह तकरीबन 6 बजे अपने गांव शिकारीटोला से एमए की परीक्षा दिलाने और अपनी दीदी की लड़की लीलावती वर्मा पिता पुरन वर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी महरूमकला को कोडे़गांव खैरागढ़ में रिश्तेदार के घर छोड़ने निकले तभी खैरागढ़ परीक्षा देने के लिए बस का इंतजार करते ठेलकाडीह में खड़ी विक्टोरिया पाल उर्फ कविता पिता गोपाला पाल उम्र 21 वर्ष निवासी डुमरडीह, रेशमी वर्मा पिता रामसाय वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सेम्हरा ने बाइक चालक कैलाश से जान पहचान होने के कारण लिफ्ट मांगा और चारों लोग एक ही बाइक में सवार होकर ठेलकाडीह से खैरागढ़ के लिये निकले तभी बाइक के पीछे बैठी छात्रा रेशमी का दुपट्टा बाइक के पिछले चक्के में फंस गया और
बाइक अनियंत्रित होकर खैरागढ़ से महज 3 किमी पहले ग्राम पेन्ड्रीकला के पास गिर गई. बाइक से गिरते ही 20 वर्षीय छात्रा रेशमी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुर्घटना में बुरी तरह घायल दूसरी छात्रा विक्टोरिया पाल और कैलाश को गंभीर चोट आयी है जिन्हें संजीवनी 108 की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां इलाज के दौरान छात्रा विक्टोरिया पाल की मौत हो गई. छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक के चालक कैलाश वर्मा को राजनांदगांव मेडिकल काॅलेज रिफर किया गया. बाइक में सवार 16 वर्षीय लीलावती इस लोमहर्षक तक दुर्घटना में बाल बाल बच गई और उसे को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं. दुर्घटना के बाद दो छात्रों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि खैरागढ़ से लगा ग्राम पेण्ड्री में सड़क दुर्घटनाओं और अकाल मृत्यु का लंबा इतिहास है. जानकार बताते हैं इस सड़क को अच्छा नहीं मानते वहीं शासन प्रशासन द्वारा इस दुर्घटना जन्य क्षेत्र भी घोषित किया गया है.