
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ में पदस्थ परिचारिका श्रीमती ज्योति यादव का 26 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। वे 50 वर्ष की थी। उनके असामयिक निधन से विद्यालय परिवार सहित वार्ड में शोक की लहर है। श्रीमती ज्योति यादव रोज़ की तरह विद्यालय से कार्यमुक्त होकर अपने निवास किलापारा पहुंची थी तभी अचानक उनकी हृदय गति रुक गई जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे पुत्र-पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
स्व.ज्योति यादव विगत 16 वर्षों से वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही थी और अपने कर्तव्यनिष्ठ, सरल व सहयोगी स्वभाव के लिए जानी जाती थी। उनके निधन से विद्यालय को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उनका अंतिम संस्कार किलापारा स्थित मुक्तिधाम में किया गया जहां उनके पुत्र तरुण यादव ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और परिचित उपस्थित रहे। इस दुखद घटना के पश्चात 27 जनवरी को विद्यालय में शोक स्वरूप अवकाश रखा गया। विद्यालय परिसर में प्राचार्य ए.एस. मसीह के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्व.ज्योति यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।