परिक्षेत्रीय साहू संघ के संतराम बने अध्यक्ष

मुकुंदी खपरी में हुआ चुनाव
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तहसील साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष गिरधारी साहू एवं संरक्षक घम्मन साहू के मार्गदर्शन में रविवार 5 जून को मंडल चुनाव मां कर्मा भवन मुकुंदी खपरी मुख्यालय में संपन्न हुआ. परिक्षेत्रीय साहू संघ मुकुंदी खपरी के चुनाव में संतराम साहू निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. चुनाव अधिकारी के रूप में यदु कुमार साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी बैन दास साहू, लादूराम साहू, दूज राम साहू, गोपाल राम साहू उपस्थित थे.
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवार का नामांकन फार्म जमा हुआ था, शेष 8 पदों पर एक-एक नामांकन फार्म जमा हुआ जिसमें भोज राम साहू ने अध्यक्ष पद का नामांकन फार्म वापस लिया. मंडल के सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में अध्यक्ष सहित शेष सभी 8 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया जिसमें संतराम साहू को अध्यक्ष, विष्णु दास साहू एवं श्रीमती सुशीला साहू को उपाध्यक्ष, रामसनेही साहू एवं श्रीमती सीमा साहू को सह सचिव, दयाराम साहू को प्रचार सचिव, जागेश्वर साहू को कोषाध्यक्ष एवं दूरदेशी साहू को अंकेक्षक नियुक्त किया गया.
अध्यक्ष संतराम साहू द्वारा जीवन साहू को सचिव राम खिलावन साहू को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया वहींं संरक्षक गिरधारी साहू, सलाहकार अशोनंद साहू, मनकू साहू, वीर सिंग साहू, विचार दास साहू को बनाया गया. मार्गदर्शक जिपं सदस्य घम्मन साहू, रामस्वरूप साहू, चमरू साहू , टिलेश्वर साहू बने वहीं मंडल प्रभारी शंकर दास साहू, आपा दास साहू, होम लाल साहू, भोज राम साहू को मनोनित किया गया. निर्वाचन पश्चात निर्वाचन अधिकारी यदु कुमार साहू ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जिसके बाद पदाधिकारियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
तहसील साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष गिरधारी साहू ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये समाज में एकता, भाईचारा, समाज हित में कार्य कर समाज विकास में योगदान देने की अपील की. तहसील साहू संघ खैरागढ़ के संरक्षक घम्मन साहू ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये सभी को मिलकर समाज के उत्थान व विकास में युवाओं को साथ लेकर चलने का आह्वान किया. टिलेश्वर साहू, घनश्याम साहू, रामस्वरूप साहू ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर टीभन साहू, मंथिर साहू, विशाल साहू, टहलू साहू सहित मंडल के पदाधिकारी सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे.