सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर के प्रधानपाठक पन्नालाल जंघेल को संभागीय शिक्षा गौरव अलंकरण योजना सत्र 2022 के तहत उत्कृष्ट प्रधानपाठक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उनकी इस उपलब्धि पर बीईओ आरके डड़सेना, एबीईओ गिरेंद्र सुधाकर, बीआरसी सतीश महोबिया, पूर्व बीआरसी छुईखदान सुजीत चौहान व ठाकुर भगत सिंह, विकासखंड के समस्त शिक्षकों व संकुल समन्वयकों ने बधाई दी वहीं ग्राम पंचायत अचानकपुर सरपंच नरसिंह साहू, खैरबना सरपंच ललित जंघेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेमलाल साहू व अशोक जंघेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.