कलेक्टर ने दोनों बीईओ को जवाब देने जारी किया नोटिस
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक के पद पर हुई पदोन्नति की सूची जारी होने के बाद अब शिक्षकों के दो संगठन आमने-सामने हो गये हैं. एक ओर छग शिक्षक कांग्रेस के द्वारा पदोन्नति के लिये जारी हुई सूची को रद्द किये जाने की मांग की जा रही है तो दूसरी ओर सहायक शिक्षक फेडरेशन सूची को रद्द नहीं किये जाने की मांग कलेक्टर से कर रहा है. हालांकि मामले में डीईओ राजेश सिंह ने कहा है कि 80 प्रतिशत शिक्षकों की ज्वाइनिंग हो गई है जिसके चलते अब सूची रद्द नहीं की जायेगी लेकिन शिक्षकों के बीच विवाद की स्थिति अभी भी जारी है.
शुक्रवार की शाम सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रामलाल साहू की अगुवाई में शिक्षक दल कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां शिक्षकों ने पदोन्नति सूची को निरस्त नहीं किये जाने की मांग की है वहीं इससे पहले शिक्षक कांग्रेस ने जारी सूची में धांधली किये जाने तथा पैसे लेकर शिक्षकों की पदोन्नति किये जाने की शिकायत लेकर सूची को निरस्त करने की मांग की थी. बताया जा रहा है पदोन्नति सूची को लेकर दोनों संघ के बीच विवाद छिड़ गया है और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मामले में विवाद को गहराता देख कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने खैरागढ़ व छुईखदान के बीईओ को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब देने कहा है वहीं ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों से शिकायत आवेदन के आधार पर मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है.