KCG
ग्राम रेंगाकठेरा में बनेगा 11 मुखी हनुमान मंदिर


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम रेंगाकठेरा में 11 मुखी हनुमान मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर निर्माण के लिये ग्रामवासियों ने समरोहपूर्वक भूमिपूजन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर सबकी सहमति से भूमिपूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। समाजसेवी स्व.जलधारा गुप्ता के सुपुत्र संतोष गुप्ता की ओर से मंदिर के लिये 11 मुखी हनुमान जी की प्रतिमा प्रदान की गई है। मंदिर निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।