अपराध
पत्नी शराब पीकर नाची, विवाद के बाद पति ने कर दी हत्या

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क। बलौदाबाज़ार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्नी के शराब पीने को लेकर पति साथ विवाद हो गई जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी अनुसार ग्राम डमरू निवासी दंपत्ति अपने रिश्तेदार के यहां छट्टी मनाने गए थे. इस दौरान पत्नी वहां पर शराब पीकर खूब नाचने लगी. पति ने शराब पीकर नाचने से मना किया। जैसे-तैसे दंपत्ति अपने घर पहुंचे जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और गुस्साए पति ने शील पत्थर अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जनकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया गया.
