सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्त ग्राम दामरी में पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति के द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार दामरी निवासी लक्ष्मी जोशी उम्र 32 साल ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जून की रात्रि 12 बजे वह रोज की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सो गई थी और उसका पति गोकुल जोशी मोबाइल देखते जग रहा था तभी रात्रि 12 बजे गोकुल उसके पास गया और उसे जगाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्मी नहीं उठी जिसके बाद गोकुल ने उसके चरित्र पर शंका करते हुये उसे अश्लील गाली-गलौच कर जमकर मारपीट की जिससे उसके सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गोकुल के विरूद्ध आइपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
Advertisement
Check Also
Close