पति-पत्नी के आत्महत्या मामले में अंतत: छ: आरोपी गिरफ्तार
ठेलकाडीह पुलिस ने मर्ग जांच के बाद की कार्यवाही
आरोपियों में तीन महिला व तीन पुरूष शामिल
सभी छ: आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया जेल
24 फरवरी को नागलदाह में दंपत्ति ने लगाई थी फांसी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पति-पत्नी द्वारा एक साथ फांसी लगाकर किये गये आत्महत्या के प्रकरण में पुलिसिया जांच के बाद अंतत: 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 3 महिला व 3 पुरूष आरोपी शामिल हैं. जानकारी अनुसार ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागलदाह में 24 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात कारण से हुमन लाल साहू पिता परसादी साहू उम्र 52 वर्ष व उसकी पत्नी पूनाबाई साहू उर्फ हेमकुंवर साहू उम्र 50 वर्ष ने गांव के ही एक खेत में लगे वृक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया गया था. मामले में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन व एएसपी नेहा पांडेय तथा एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में ठेलकाडीह थाना प्रभारी डीराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गंभीरता से मामले की मर्ग जांच की और आत्महत्या करने वाले पति-पत्नी द्वारा सुसाईड नोट प्राप्त हुआ था जिसमें मृतकों ने आरोपी सतरूपा साहू पति राजकुमार साहू उम्र 45 वर्ष निवासी बासिन जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव दुर्ग, बिंदु साहू पति गुमेश साहू 29 वर्ष निवासी बासिन जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव दुर्ग, इंदु साहू पति देवेन्द्र साहू उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्ग थाना मोहन नगर, लक्ष्मीनारायण साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 29 वर्ष निवासी बासिन जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव दुर्ग, देवेन्द्र साहू पिता सुखराम साहू 38 वर्ष शंकर नगर दुर्ग थाना मोहन नगर व राजकुमार साहू पिता पुनऊ राम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी बासिन जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव दुर्ग द्वारा परेशान किये जाने से फांसी लगाकर आत्महत्या का कारण बताया गया था जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया और 18 मार्च को सारे आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की उक्त कार्यवाही में एएसआई हिम्मत सिंह यादव, सरस्वती नेताम, आरक्षक संतोष पाटले, मनोज शंडे, कैलाश छावरे व मआर बृजकुमारी की सराहनीय भूमिका रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.