Advertisement
Uncategorized

पति को मौत के घाट उतारने में शामिल महिला को अंततः पुलिस ने किया गिरफ्तार

म.प्र. से गिरफ्तार आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. टिंगामाली हत्याकांड में पति को मरवाने की मास्टरमाइंड रही आरोपी पत्नी को अंततः गातापार जंगल पुलिस ने मध्य प्रदेश के पन्ना जिले स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि सोमवार को टिंगामाली जंगल में एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ था. जिस पर गातापार थाना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मर्ग विवेचना में लिया. हत्या के गंभीर मामले को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में गातापार थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर प्रकरण के हर पहलुओं पर बारिकी से विवेचना प्रारंभ की गई. विवेचना के दौरान अज्ञात शव की पहचान ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत पिता स्व.खूबसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिरासन पोस्ट करिया तहसील पवई थाना सेमरिया जिला पन्ना (म.प्र.) हाल पता रश्मिदेवी कालोनी खैरागढ के रूप में हुआ. प्रकरण में घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य, गवाहों के कथन, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर के सूचना पर आरोपी हेमंत वर्मा एवं तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जहां आरोपियों ने हत्या का अपराध स्वीकार किया वहीं हत्या मे प्रयुक्त पत्थर को जप्त कर बुधवार को गिरफ्तार कर दोनों आईपीओ को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. हत्या की सजिशकर्ता मृतक की पत्नि व हेंमत की प्रेमिका प्रतिक्षा उर्फ सोनम सिंह राजपूत पति स्व.बृजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिरासन थाना सेमरिया जिला पन्ना (म.प्र.) हाल पता रश्मिदेवी कॉलोनी खैरागढ, घटना के बाद आरोपी महिला अंतिम संस्कार के लिए मृतक के गृह ग्राम बिरासन मध्यप्रदेश चली गयी थी.

आरोपी महिला की मध्यप्रदेश से भागने की थी तैयारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार होने की डर से मध्यप्रदेश से भागने की फिराक में थी जिसे टीम बनाकर गृह ग्राम बिरासन मध्यप्रदेश से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया. आरोपी महिला ने बतायी कि अपने पति से आये दिन पारिवारिक कलह होता था. जिससे मानसिक एवं शारिरीक रूप से परेशान रहती थी इसी दौरान इसका संपर्क प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमंत वर्मा से हुआ. सामान्य जान पहचान धीरे-धीरे प्रेम मे बदल गया और दोनो एक साथ जीवन जीने की योजना बनाने लगे परन्तु महिला के पति के जीवित रहते संभव नही था इसलिये आरोपी महिला और हेमंत वर्मा ने मिलकर मृतक ब्रजेन्द्र सिंह को रास्ते से हटाने कि योजना बनाई हेमंत ने अपनी इस योजना मे अपने दोस्त तोवेन्द्र देवांगन निवासी खैरागढ़ को भी शामिल कर लिया.

योजना के मुताबिक बुधवार को सजिशकर्ता महिला ने अपने प्रेमी हेंमत को घर बुलाकर हत्या कर सजिश रचा गया. पिकनिक के बहाने मृतक ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत को टिंगामाली जंगल ले जाया गया और योजना के मुतबिक हेमंत और तोवेन्द्र के द्वारा पहले खूब शराब पीलाकर मृतक के नशे मे होने पर सुनसान जगह घटना स्थल पर ले जाकर सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दिया. हत्या करने के उपरांत महिला प्रतिक्षा को दोनो आरोपी द्वारा घटना के संबंध में जानकारी दिया गया. साथ ही अगली सुबह मुख्य आरोपी हेमंत से मिलकर पति की हत्या के संबंध में महिला ने पूरी जानकारी ली थी. उसके बाद से परिवार एवं पुलिस को लगातार मृतक के लापता होने के संबंध में गुमराह कर रही थी महिला के अपराध स्वीकार एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में थाना गातापार से सहायक उप निरीक्षक के. के. राय, पुरूषोत्तम निर्मलकर, प्रधान आरक्षक आशीष वर्मा, आरक्षक रामसेनही, वेद प्रकाश, महिला आरक्षक पुष्पा, गंगोत्री ध्रुर्वे एवं सायबर टीम का सराहनीय भूमिका रहा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page