पति की संदेहास्पद मौत से परेशान महिला ने एसपी को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की
पति के मौत की खबर परिजनों से छुपाने का लगा आरोप
तीन लोगों पर संदेह व्यक्त करते हुये कार्यवाही की मांग
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. सितंबर माह में छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पुरैना के नहर नाली किनारे खम्मन सिंह बघेल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। खम्मन की मौत के लगभग माहभद बाद उसकी पत्नी प्रीति सिंह राजपूत ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपने पति की संदेहास्पद मौत होने की बात कहते हुये जांच की मांग की है। ज्ञापन में प्रीति ने बताया है कि अवैध कच्ची शराब बिक्री मामले में गिरफ्तार हुई महिला इंद्रौतिन बाई के जमानत की बात कहते हुये पुरैना निवासी सेवकराम जंघेल ने उसके पति खम्मन सिंह को छुईखदान थाना चलने की बात कहते हुये शाम 6 बजे के आसपास घर से ले गया जहां खपरी दरबार निवासी राजेश निषाद भी उनके साथ मौजूद था। देर शाम महिला का जमानत कराकर वापस लौट रहे थे तभी पुरैना में नहर नाली के पास मोटर सायकल के गिरने से उसके पति को गंभीर चोट लगना बताकर चार पहिया वाहन से छुईखदान के सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। पड़िता ने बताया कि सेवक जंघेल और राजेश निषाद के द्वारा उसके पति के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी घर में किसी को नहीं दी गई और दूर के रिश्तेदार खेलन सिंह बघेल को बताकर गुपचुप तरीके से उसके पति को अस्पताल ले गये जहां इलाज के पहले ही उसके पति की मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी उसके ससुर शिव सिंह को रात 12 बजे मिली, इससे पहले किसी भी इसकी जानकारी नहीं दी। यहां तक कि पुलिस ने भी पंचनामा व पोस्टमार्टम की जानकारी नहीं दी है। घटना के महीने भद बाद भी छुईखदान पुलिस ने उसके घर के किसी भी सदस्य से कोई बयान नहीं लिया है। प्रीति ने खेलन सिंह, सेवकराम जंघेल व राजेश निषाद को अपने पति की मौत का जिम्मेदार मानते हुये मामले की उचित जांच करने की मांग की है।