किसानों ने पटवारी पर अधिक राशि लेने का लगाया आरोप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. हल्का नंबर 10 में पदस्थ पटवारी शिरीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किसानों से अधिक राशि मांगे जाने को लेकर ग्राम जुरलाकला के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण बिरेश सिंह, तुलाराम, योगी राम, कायरू राम, लालू रजक, शिव चेलक, रामकुमार बंजारे, नोहर, जनक साहू, दीनदयाल, सुरेन्द्र साहू, हेमलाल व राजू सहित ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम जुरलाकला के पटवारी हल्का नं.10 में कार्यरत पटवारी शिरीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किसानों से अधिक राशि की मांग किया जाता है और बिना पैसे लिये किसानों का कोई काम नहीं करता. जब किसान अपना कार्य कराने उनके कार्यालय में जाते हैं लेकिन वह कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते.
पटवारी शिरीष कुमार का कार्यालय ग्राम ठेलकाडीह में मौजूद है और पटवारी छोटे-छोटे काम के लिये किसानों को अपने कार्यालय बुलाता है. ऐेसे में किसानों को लंबी दूरी तय कर उनके कार्यालय जाना पड़ता है लेकिन पटवारी के कार्यालय में मौजूद नहीं होने पर किसानों को मायूश होकर वापस लौटना पड़ता है. पटवारी के हल्का नं.10 में ग्राम खपरी सिरदार, खपरी तेली, रीवागहन तथा जुरला कला सहित कई गांव शामिल हैं जहां के किसान पटवारी से पीडि़त हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि पटवारी शिरीष श्रीवास्तव को बदलकर दूसरा पटवारी पदस्थ किया जाये.