Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

पटवारियों की हड़ताल को खैरागढ़ विधायक का मिला समर्थन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. भुईयां पोर्टल में गड़बड़ी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने विधायक यशोदा वर्मा को ज्ञापन सौंपकर सरकार तक संघ की मांग पहुंचानें और मांगों को पूरा कराने समर्थन मांगा। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कांडे की अगुवाई में विधायक यशोदा वर्मा से मुलाकात करने पहुँचे संघ पदाधिकारियों ने इस दौरान अपना ज्ञापन सौंपते कहा कि पटवारी संघ की विगत वर्षों की मांगों समस्याओं का निराकरण नहीं होने, आनलाइन भुईया पोर्टल में हो रही गंभीर तकनीकी समस्याओं में सुधार कराने की मांग दोहराई। दौरान संघ पदाधिकारियों ने विगत वर्ष की हड़ताल के दौरान रहे मन आठ सुत्रीय मांगों के निराकरण नहीं होने, भुईया साफ्टवेयर में एनआईसी द्वारा अपडेट करने से पटवारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जिले के प्रकाशपूर पटवारी विवेक परगनिहा पर रिश्वत लेने के मामले में बिना सबूत की गई कार्यवाही, सारंगढ़ पटवारी उमेश पटेल को कलेक्टर द्वारा बिना विकल्प खसरा विलोपन एवं डिजिटल हस्ताक्षर हटाने के आरोप में निलंबित किये जाने को भी गलत बताते संघ ने अनिश्चितकालीन
हड़ताल में समर्थन मांगा। पटवारियों के ज्ञापन के बाद विधायक यशोदा वर्मा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ अंबेडकर चौक में जारी पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थल पहुँची और पटवारियों की मांगों को जायज बताते हुये कांग्रेस की ओर से समर्थन देकर संघ की मांगो को विधानसभा में उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक वर्मा ने कहा कि पटवारियों की मांग वाजिब है और साय सरकार पटवारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। दस दिन से हड़ताल के चलते जिले में किसानों सहित छात्र छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा हड़ताल को खत्म करने पहल नहीं करना सरकार की नाकामी है। विधायक वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा पटवारियों की मांगों को पूरा करने की नहीं है। विधायक श्रीमती वर्मा ने पटवारियों की मांगों को शासन तक पहुँचाने का भरोसा दिलाते एसीबी द्वारा की गई कार्यवाही की जांच कराने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, जिला युकाध्यक्ष गुलशन तिवारी, नित्य शरण सिंह, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कांडे सहित संघ पदाधिकारी और जिले भर के पटवारी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page