पचपेड़ी सरपंच के विरूद्ध पंचों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

सरपंच की मनमानी से त्रस्त पचपेड़ी के पंचगण हुये लामबंद

सरपंच को हटाने कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

सरपंच पर पंचायत की राशि गबन करने का आरोप

पंचायत में घटिया निर्माण कार्य की भी शिकायत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत पचपेड़ी के सरपंच अश्वनी टंडन के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने पंचगण लामबंद हो गये हैं. सरपंच की मनमानी से त्रस्त पंच संतोष टंडन, शम्भू यादव, संगीता बाई, तिरथ मारकंडे, प्रेमा, सविता बाई, विनोद, गिरजा व साधना बाई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया है कि गौण खानिज मद की राशि जिससे सीसी रोड निर्माण किया जाना था लेकिन सरपंच के द्वारा 1 लाख 45 हजार रूपये की राशि लगभग 10 माह पूर्व आहरण किया जा चुका है किंतु आज पर्यन्त तक न तो मटेरियल गिराया गया है और न ही राशि पंचायत खाते में जमा की गई है.

शासन के नियमानुसार 1500 से अधिक राशि नगद सरपंच अपने पास नहीं रख सकता परंतु 1.45 लाख रूपये का आहरण कर सरपंच ने राशि का उपयोग कहां किया है इसकी जानकारी भी नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि मनरेगा के मजदूरों से गांव में साफ-सफाई सहित अन्य कार्य कराता है और 15वें वित्त की राशि में फर्जी बिल व्हाउचर लगाकर राशि का आहरण किया जाता है. गांव में बने सोखता गढ्ढे का जोड़ाई कार्य 4 इंच में किया गया है जो नियमत: गलत है. स्कूल से पुराने आहता से जो ईट निकला है उसी ईट का उपयोग गौठान में किया गया है और पुराने ईट का उपयोग कर व्हाउचर लगाकर राशि आहरण कर राशि का गबन कर लिया गया है.

वर्तमान में 4 माह के अन्दर हाईमास्ट सोलर लाईट लगाया गया है जो बहुत ही घटिया क्वालिटी का है. लाईट को लगे चार माह भी नहीं हुआ है और खराब हो गया. इसी तरह ग्राम पंचायत पचपेड़ी के गौठान में फैंसिंग जालितार की ऊँचाई 3.5 फीट लगाया गया है जबकि उसकी ऊंचाई 5 फीट होती है. सरपंच अश्वनी टंडन के द्वारा पंचायत कार्यों में लगातार मनमानी की जा रही है और पंचों को बिना सूचना दिये बोर मशीन की खरीदी की गई है जिसमें भी भ्रष्टाचारी को अंजाम दिया गया है. पंचों ने मांग की है कि भ्रष्टाचारी सरपंच को हटाने सर्वसम्मति से अविश्वास प्रस्ताव लाने निर्णय लिया गया है जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये.

Exit mobile version