प्रेस वार्ता में विधायक भावना बोहरा ने प्रस्तुत किया सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड
कहा भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में शामिल की गई मोदी की लगभग गारंटियां पूरी हुई
अपूर्ण वादों और जनहित की समस्याओं को लेकर कहा- अगले 365 दिन में और होंगे काम
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ की भाजपा नीत साय सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा सरकार की उपलब्धियां गिनाने खैरागढ़ पहुंची। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक भावना बोहरा ने जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापति घम्मन साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, खम्हन ताम्रकार, हेमूदास साहू, टीलेश्वर साहू व वीरेन्द्र जैन सहित कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, डीएफओ आलोक तिवारी, एडीएम प्रेम कुमार पटेल, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर सहित जिला अधिकारियों की उपस्थिति में छग सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुये कहा कि बीते साल भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में शामिल किये गये लगभग वादे 365 दिन में ही पूरे हो गये हैं जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया था। भावना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का छत्तीसगढ़ में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम सफल रहे हैं। संकल्प पत्र के कुछ अपूर्ण वादों और जनहित की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि अभी 365 दिन हुये हैं, अगले 365 दिन में हम और बेहतर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि साय सरकार की एक साल की उपलब्धि पर भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को बधाई दी। जिस रोड मैप को तैयार कर पिछले साल साय सरकार छग के विकास के लिये निकली थी वह जनहित को लेकर बेहतर रहा है। सरकार गठन के बाद 18 लाख आवास की स्वीकृति के साथ ही महतारी वंदन योजना और 3100 रूपये में धान खरीदी सरकार के संकल्प का प्रतिसाद है वहीं उन्होंने बताया कि 68 लाख गरीब परिवारों को सरकार मुफ्त राशन दे रही है, मिशाबंदियों की रूकी पेंशन बहाल हो गई है, प्रदेश के जनजाति परिवारों के लिये जनहित की व्यापक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश के बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये नये सिरे से सड़क व रेल लाईन के लिये स्वीकृतियां मिली है जिनमें रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरीडोर व अंबिकापुर हवाई अड्डे के साथ डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाईन का उन्होंने जिक्र किया। सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने के साथ प्रदेश के लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवा रही है साथ ही लघु उद्योग के विकास को लेकर सरकार पूरी सूक्ष्मता के साथ काम कर रही है जिसमें नई उद्योग नीति मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुये रोजगारमूलक भविष्य की नीतियों का बखान किया और बताया कि नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश में 13 नई लाईब्रेरियां खोली जा रही है। नया रायपुर का आईटी हब की तर्ज पर विकास किया जा रहा है। भावना ने बताया कि छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अगले साल तक श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ का समूचित विकास होगा।
प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद सभी चीजें हुई सरल
वार्ता को आगे बढ़ाते हुये विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कांग्रेस राज में 5 सालों तक छत्तीसगढ़ कठिन परिस्थितियों से जूझता रहा लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार के पुनः आने के बाद सभी चीजें सरल हुई है और डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़वासियों का खूब विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़वासियों में एक सकारात्मक विश्वास देखने को मिल रहा है और यह तय है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ नई ऊंचाईयों में पहुंचेगा। 20 साल पहले जिन चुनौतियों के साथ छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था उसे पहले डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में और अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरी बेहतरी के साथ प्रदेश के विकास के लिये कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुये कहा कि 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से लगभग मुक्त हो जायेगा। पहले प्रदेश के भोले-भाले लोग नक्सलियों की दहशत में रहते थे लेकिन अब नक्सली दहशत में है। बीते 1 साल में ही हमारी सरकार ने 213 नक्सली मार गिराये हैं और 1700 से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण हुआ है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर तरीके से मुहैया कराई जा रही है। अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद हावी नहीं है बल्कि वास्तव में गुड गवर्नेंस की झलक देखने को मिल रही है।
कांग्रेस शासन में हावी था भ्रष्टाचार
वार्ता के दौरान विधायक बोहरा ने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार की तीखी आलोचना करते हुये कांग्रेस शासनकाल में हुये भ्रष्टाचार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि यह सभी जानते हैं कि 5 साल तक प्रदेश में किस हद तक बेरोजगारी हावी थी। कांग्रेस पूरी तरह रोजगार देने में विफल रही वहीं भूपेश राज में पीएससी घोटाला तक हो गया। कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया लेकिन अब पूरी पारदर्शिता के साथ छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 1 हजार 20 करोड़ की लागत से प्रदेश में 4 नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा धान की राजनीति करती रही है, छत्तीसगढ़ 5 सालों तक बारदाने की संकट से जूझता रहा लेकिन अब पूरी सरलता के साथ धान खरीदी केन्द्रों में किसानों का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। खरीदी केन्द्रांे में बारदाने की समस्या खत्म हो गई है और लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी की ओर छत्तीसगढ़ की साय सरकार अग्रसर है। हमने प्रदेशवासियों की मूलभूत समस्याओं को पूरा करने के साथ ही वादा निभाने का काम किया है। इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रतिउत्तर में उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित योजना के तहत खैरागढ़ को शामिल किया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षओंा के लिये कोचिंग सेंटर व आने वाले समय में नवोदय विद्यालय की स्थापना होगी। धान परिवहन को लेकर भी बेहतर व्यवस्था का उन्होंने आश्वासन दिया और बताया कि अगले सत्र में समितियां दोगुनी हो जायेगी। 3100 रूपये धान खरीदी की अंतर राशि को भी शीघ्र किसानों को बोनस रूप में देने की बात कही वहीं नगर पालिका व जनपद पंचायत खैरागढ़ में हुये भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने जिलाधीश से बात की तथा महतारी वंदन योजना में कुछ हितग्राहियों को लाभ नहंी मिलने को लेकर कहा कि शीघ्र ही सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जायेगा, प्लेसमेंट कर्मचारियों तथा अन्य कर्मियों के हड़ताल व जायज मांगों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीती कांग्रेस सरकार में हर महीने रायपुर में धरना व आंदोलन होते थे, सरकार हर कर्मचारियों की चिंता कर रही है सभी की मांगे पूर्ण होंगी। उन्होंने राइस मिलरों की मांग को लेकर भी समस्या निदान का आश्वासन दिया।