जिले के वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से कांग्रेस की जोन स्तरीय बैठक की शुरुआत
सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान विकासखंड के वनांचल मुख्यालय साल्हेवारा में जोन स्तरीय कांग्रेस कमेटी का बैठक हुआ जिसमें साल्हेवारा क्षेत्र के 34 बूथ के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें वहीं दिनेश साहू बने कार्यकारी अध्यक्ष, कोसमर्रा पंचायत के सरपंच कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश साहू को छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। दिनेश साहू वनांचल के सभी 34 बूथों का संचालन करेगें। दिनेश साहू के अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। कांग्रेस के गढ़ को बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, जिला कांग्रेस कमेटी केसीजी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है इसे हमें बचाये रखना है आने वाले महीने से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होना है जिसे लेकर हमें बुथ स्तर पर तैयार होना पड़ेगा जिसके लिये हमें कमर कसना होगा।
चुनाव जीतने कार्यकर्ताओं की पूछ परख जरूरी- उत्तम सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है हम सबको एक होकर चुनाव लड़ना होगा तभी जाकर हमारी पार्टी ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहरायेगी और कार्यकर्ता की पूछ परख करना जरूरी है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री मिहिर झा और सज्जाक खान ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर, मिहिर झा, रामकुमार पटेल, सज्जाक खान, दिनेश साहू, कमल अग्रवाल, लक्ष्मण विश्वकर्मा, दीपक अग्रवाल, शेरसिंह, दिनेश बोरकर, गंगू मंडावी, सुखी पटेल, तौहीद खान, हीरा सिंह, राम किशन पटेल, खेम वर्मा, रामजी ठाकरे, अश्वंत ध्रुवे, आतम दास, गुलाब चंद ठाकरे, प्रीत ठाकरे कृष्ण यदु व हेमचंद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।