उपसरपंच व पंचगण सहित ग्रामीण हुये लामबंद
एसडीएम से लिखित में की गई हैं शिकायत
ज्ञापन सौंप सरपंच को बर्खास्त करने की मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनहित के लिये शासन से प्राप्त पंचायत की शासकीय राशि का गबन करने वाली महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने ग्राम पंचायत पवनतरा के उपसरपंच, पंच सहित ग्रामीण लामबंद हो गये हैं. ग्राम पंचायत पवनतरा की सरपंच श्रीमती देवकी टंडन को पद से हटाने उपसरपंच चन्द्रेश वर्मा, पंचगण खुमान वर्मा, मनोहर, दुजराम सहित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच ने 15वें वित्त सहित विभिन्न मद की राशि का आहरण कर काम नहीं किया है और ग्राम विकास के लिये आयी शासकीय राशि गबन कर लिया है, स्वच् छ भारत मिशन के अंतर्गत अब तक कोई भी काम नहीं कराया गया है, व्यवसायिक परिसर से आने वाले किराये की राशि को भी सरपंच श्रीमती टंडन ने गबन कर लिया है. ग्राम विकास के लिये पंचायत में आयी राशि को गबन करने सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत बैठक में आय-व्यय की जानकारी भी नहीं देती और न ही बैठक में किसी विषय पर संतोषजनक जवाब दिया जाता है ऐसे में पंचायत के उपसरपंच, पंच सहित सभी प्रतिनिधि उनसे त्रस्त हैं और सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
विवादों से घिरा है सरपंच का कार्यकाल
ज्ञात हो कि जब से ग्राम पंचायत पवनतरा में देवकी टंडन सरपंच चुनकर आयी हैं तब से उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है. गांव में होने वाले विकास कार्यों के नाम पर सरपंच द्वारा राशि का आहरण कर लिया जाता है और काम नहीं कराया जाता जिससे गांव में विकास कार्य अवरूद्ध है. राशि आहरण की जानकारी मांगे जाने पर सरपंच का पति बहस करने लगता है और जानकारी नहीं दी जाती. गांव में हुये बोर खनन के बाद उसमें डाले गये मशीन की भी जानकारी पंचों को नहीं और यहां तक कि गांव में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है. बोर मशीन के बगल में कचरों का ढेर लगा रहता है जिसकी साफ-सफाई नहीं हो पा रही है, ऐसे में ग्रामीणों पर संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है. सरपंच का पति बसंत टंडन राशन दुकान का संचालन करता है और पत्नि के सरपंच पद का फायदा उठाते हुये राशन वितरण में भी मनमानी करते आये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हितग्राहियों को सरपंच पति के द्वारा समय पर चांवल नहीं दिया जाता वहीं भोले-भाले ग्रामीणों का राशन भी गबन कर देता है.
गांव में सरपंच पति की चल रही मनमानी
अविश्वास प्रस्ताव के लिये शिकायत करने वाले ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत स्तर पर गांव में सरपंच पति बसंत टंडन की मनमानी चल रही हंै. वह आये दिन शराब के नशे में रहता हैं और ग्राम पंचायत के विकास के लिये प्राप्त राशि का लगातार दुरूपयोग कर रहा हैं, यहीं नहीं राशन दुकान का संचालन भी उसके कब्जे में हैं और पंचायत स्तर पर लगातार हितग्राहियों के राशन में हेराफेरी करता आ रहा हैं. हाल ही में इस बात की भी पुष्टि हुई हैं कि शासकीय राशन दुकान का संचालन करने वाले सरपंच पति ने पंचायत स्तर पर केवल अपने कुछ चहेतों को छोडक़र शेष ग्रामीण हितग्राहियों को माह मई और जून का राशन ही नहीं दिया हैं और लाखों रूपये का राशन डकार गया हैं. मामले में पंचायत की राशि व शासकीय राशन गबन करने वाले सरपंच टंडन दंपत्ति को उनके दूरभाष नंबर 9893993316 पर संपर्क किया गया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
मामले में सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने लिखित में शिकायत प्राप्त हुई हैं, पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर आगे की विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी.