राजनांदगांव
न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने रोपे पौधे
सत्यमेव न्यूज़/ख़ैरागढ़. प्रदेश का प्रथम पर्व हरेली के अवसर पर न्यायाधीशों ने भी न्यायालय परिसर में पौधारापेण किया. ज्ञात हो कि श्रीराम गौ सेवा समिति व पहल संस्था के द्वारा इस बार 250 वृक्षों के रोपण का लक्ष्य रखा है, इसी कड़ी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज आलोक तिर्की सहित अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया. श्री राम गौ सेवा समिति व बार काउंसिल के संयुक्त प्रयासों से न्यायालय परिसर में कदम, गुड़हल, करंज, नीम, रैन ट्री सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया. इसके अलावा एसडीएम कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय परिसर, सांस्कृतिक भवन सहित नगर के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है.