जिला शिक्षा कार्यालय और कन्या शाला में चोरी की साजिश

कुल 10 कमरों में घुसकर चोरों ने तोड़े 10 ताले

स्कूल के अलमारी में रखे 150 रूपये हुये चोरी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला शिक्षा विभाग में चोरी की साजिश सामने आयी हैं, बीती रात डीईओ ऑफिस सहित बगल में लगने वाले कन्या विद्यालय के कमरों के 10 ताले आज सुबह टूटे मिले। इतनी मशक्क़त के बाद चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा और मात्र 150 रूपये की चोरी का खुलासा हुआ है। ज्ञात हो कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कन्या विद्यालय के प्राइमरी और मिडिल सेक्शन के 10 कमरों का ताला अज्ञात चोर द्वारा तोड़ दिया गया है। चोरी के वारदात को लेकर हैरान करने वाली बात यह है कि सभी कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कमरों के अंदर टेबल पर ही टूटे तालों को रख दिया और कमरों के अंदर रखे किसी भी समान को हाथ भी नही लगाया, सिर्फ कार्यालय से लगे हुए कन्या माध्यमिक शाला से 150 रुपये की चोरी हुई है। इससे इतना तो साफ है कि चोर नकदी चोरी करने ही आया था लेकिन उसे नकदी रकम नहीं मिली। बताया जा रहा है कि जैसे ही सुबह डीईओ ऑफिस का स्टॉफ ड्यूटी में पहुंचा तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ देख कर कर्मचारी हड़बड़ा गए और तुरन्त ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कमरों का मुआयना कर टूटे हुए तालों को जप्त किया है।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर के बीचों बीच स्टेट हाईवे से लगा हुआ है। ऐसे में इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि जब सरकारी कार्यालय ही सुरक्षित नही है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी।