नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार प्रार्थिया मालती वर्मा पति बलराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी डुमरडीह थाना गातापार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खैरागढ़ के वार्ड नं.12 अमलीपारा निवासी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टू पिता महेश सिन्हा उसके घर पहुंचकर उसकी लडक़ी प्रिया को कलेक्टर ऑफिस में स्टोनो ग्राफर की नौकरी लगाने की बात कही जिसके लिये 3 लाख 60 हजार रूपये की मांग की है जिसमें 1 लाख रूपये उच् च अधिकारी को और 01-01 लाख रूपये किसी सुनील निवासी रायपुर एवं अर्जुन नाम के व्यक्तियों को देने की बात कही थी. मालती ने अपना खेत बेचकर व पांच प्रतिशत ब्याज में लेकर यतीश उर्फ पिन्टू सिन्हा को दिया है.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी यतीश सिन्हा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और अपराध को लेकर पुष्ट सबूत पाये जाने के बाद आरोपी यतीश के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में मामले को विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों यथा एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई तथा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी यतीश सिन्हा को हिरासत में लिया गया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ सउनि शंकर करूनिक, प्रआर राम्हू धु्रर्वे, मप्रआर सरिता वर्मा, आरक्षक डुलेश्वर साहू, कांता कुसरे व लक्ष्मण साहू की सराहनीय भूमिका रही.