नेशनल लोक अदालत में 236 केसों का निपटारा कर दी गई 61 लाख की अवार्ड राशि

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को किया गया. न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप अपर जिला एवं सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 13 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया. इन 11 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि 41 लाख 80 हजार 705 रू दिया गया और अदर सिविल केसेस 02 में 13 लाख 17 हजार 318 रू. प्रदान किया गया वहीं प्री लिटिगेशन विद्युत विभाग खैरागढ़ के 01 मामले में 22069 रुपए व बैंक रिकवरी 1 केस में 5000 दिया गया. इसी प्रकार विवेक गर्ग कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के 138 चेक बाउंस के 02 मामले में 533000, ट्रैफिक चालान में 77 मामलों में 24300 और वहीं कैसेस ऑफ यू/एस 321 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 100 प्रकरणों में 60300 की अवार्ड राशि पास की गई वहीं 1 सिविल और 38 आपराधिक मामलों में भी समझौता हुआ. गुरुप्रसाद देवांगन जेएमएससी न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस केसेस 03, अदर सिविल केसेस में 01 समझौता हुआ.
इस तरह नेशनल लोक अदालत में कुल 236 केसों का निपटारा हुआ जिसमें अवार्ड राशि 61 लाख 42 हजार 692 रुपये पारित किया गया. इसी तरह राजस्व न्यायालयों में प्रकाश सिंह राजपूत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, प्रीतम साहू न्यायालय तहसीलदार, मनीषा देवांगन न्यायालय नायब तहसीलदार खैरागढ़, नेहा विश्वकर्मा न्यायालय नायब तहसीलदार जालबांधा में संयुक्त रूप से कुल 974 मामले और रेणुका रात्रे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान-गंडई राजस्व में कुल 149 मामले निराकृत किये गये. नेशनल लोक अदालत में पैरालीगल वालेंटियर गोलूदास साहू, छविराज, कला प्रजापति, सुलहकर्ता अधिवक्ता प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, गिरिराज ठाकुर, विक्रम यदु ,भुनेश्वर वर्मा, राम कुमार जांगड़े, ज्ञानदास बंजारे, सर्वेश ओसवाल, एसके दास, नीरज झा, घम्मन साहू, मनरखन देवांगन, शत्रुघ्न वर्मा, राजेंद्र चंदेल, विवेक कुर्रे, महेश साहू आदि का सहयोग रहा.