सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में शनिवार 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जहां कुल 215 केसों में 2318419 रूपये की अवार्ड राशि प्रदान की गई. प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यम से मामले में सुलह की सुविधा प्रदान की गई. उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप अपर जिला एवं सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 10 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया. इन 7 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि 16 लाख 92 हजार 486 रूपये दिया गया वहीं एनआई एक्ट के 138 केसेस 1 प्रकरणों में 45 हजार रुपये व अदर सिविल केसेस 3 में 218649 रुपये वहीं प्री लिटिगेशन नगर पालिका खैरागढ़ के जल भुगतान बिल के 09 मामले में 28972 रुपये व बैंक रिकवरी 1 केस में 5000, विद्युत विभाग के तीन मामलों में 35942 व अन्य दो मामले में 6000 रूपये दिया गया. इसी प्रकार विवेक गर्ग कार्यवाहक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के 138 चेक बाउंस के 01 मामले में 270084, ट्रैफिक चालान में 46 मामलों में 140000 वहीं कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 111 प्रकरणों में 78200 की अवार्ड राशि पास की गई. 01 सिविल और 24 अपराधिक मामलों में भी समझौता किया गया.
गुरुप्रसाद देवांगन जेएमएससी न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस केसेस 02, अदर सिविल केसेस में 01 समझौता हुआ वहीं सिविल केसेस के 01 मामले में पक्षकार न्यायालय में आने असमर्थ होने से उनको वीडियो कॉल के माध्यम से जोड़ा गया और उनकी सहमति से उनके केस में राजीनामा कर निपटारा किया गया. इस तरह नेशनल लोक अदालत में कुल 215 केसों का निपटारा किया गया जिसमें अवार्ड राशि 23 लाख 18 हजार 419 रुपये पारित हुआ. नेशनल लोक अदालत में अधिवक्तागण घम्मन साहू, सुनीलकांत पांडेय, सुरेश ठाकुर, संदीप दास वैष्णव, विक्रम यादव, शत्रुहन वर्मा, प्रकाश सिंह ठाकुर, सुरेश भट्ट, भुनेश्वर वर्मा, विक्रम यदु, गजेंद्र ठाकरे, पृथ्वीराज सिंह, मनोज चौबे, विवेक कुर्रे, सर्वेश ओसवाल, सूर्यदमन सिंह, मनराखन देवांगन, रामकुमार जांगड़े, चंद्रशेखर वर्मा, योगेश चंदेल व ज्ञानदास बंजारे का विशेष योगदान रहा.