सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 21 सितम्बर 2024 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला न्यायालय राजनांदगांव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा नेशनल लोक अदालत के लिये व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ एवं राजस्व न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों व प्री लिटिगेशन का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण किया जाता है। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप द्वारा संबंधित न्यायाधीश, अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों, धारा 138, परक्राम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों व पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त बैंक, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिषद में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री लिटिगेशन प्रकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जायेंगे जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर लोक अदालत में निराकृत होंगे। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय खैरागढ़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने वाले पक्षकारों, विद्युत विभाग, समस्त बैंक, बीएसएनएल विभाग, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगण व पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहेंगे जो अपने स्वास्थ्य परीक्षण व उचित परामर्श स्वास्थ्य शिविर से ले सकेंगे। यह स्वास्थ्य शिविर सिविल अस्पताल खैरागढ़ के बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन के नेतृत्व में आयोजित होगा।