नेत्र परीक्षण व नेत्रदान विषय पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुई संगोष्ठी
25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा नेत्रदान पखवाड़ा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नेत्रदान पखवाड़ा के तहत सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा व जिला नोडल अधिकारी डॉ.पंकज वैष्णव के निर्देशानुसार बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.मनीष एवं जिला सहायक नोडल अधिकारी दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलों में वृहद रूप से नेत्र परीक्षण व नेत्रदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बैगा आदिवासी क्षेत्र भी शामिल है। स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा नगरी निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालते हुये मरणोपरांत नेत्रदान करने एवं औरों को भी नेत्रदान करवाने के लिए आमजनों को जागृत किया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़ा को सफल बनाने खैरागढ़ से वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी विनय रामटेके, पूर्णिमा चंदेल, साल्हेवारा से नरेन्द्र निषाद, जालबाँधा से जीएल देवागंन, मुढ़ीपार से देवेंद्र साहू सहित सभी नेत्र सहायक अधिकारी, सुपर वायज़र व एएनएम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।