नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने पालिका प्रशासन पर लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
10.93 लाख आहरण के बाद भी सार्वजनिक शौचालय की स्थिति है बदतर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। देवांगन कहा कि सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर जनता को धोखा दे रहे है। नगर पालिका में शौचालय निर्माण, सड़क मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। पालिका में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से लाखों की राशि आहरित की जा रही है और अपनी जेब भरने में लगे हुये हैं। स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत लगभग 10 लाख 93 हजार की राशि निकाली गई है परंतु इन पैसों का उपयोग सार्वजनिक शौचालयों में नहीं किये जाने के कारण नगर के शौचालयों की स्थिति आज भी बदतर है। शौचालयों की न तो साफ-सफाई हो रही है और न ही जीर्णोद्धार हो रहा है। आलम यह है कि नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालयों में कहीं सीट टूटी हुई है तो कहीं पानी की समस्या बनी हुई है। श्री देवांगन ने बताया कि नगर पालिका के 19 सार्वजनिक शौचालयों में से अधिकांश की स्थिति बदतर है। कुछ शौचालयों की दीवारें उखड़ी हुई हैं और कहीं पानी की व्यवस्था तक नहीं है।
पीएम आवास और टेंडर प्रक्रिया में हो रहा खुला भेदभाव
नेता प्रतिपक्ष ने नगर पालिका प्रशासन की कलई खोलते हुए आगे कहा कि नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना और टेंडर प्रक्रिया में भी भारी भेदभाव हो रहा है। आवास योजना में जरूरतमंदों को आवास नहीं दिया जा रहा है बल्कि जनप्रतिनिधियों के करीबियों को इसका फायदा पहुँचाया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और मनमाने बदलाव किए जा रहे हैं जिससे नामचीन ठेकेदारों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका का बजट संकट भी गहरा गया है और वर्तमान वर्ष में बजट पेश नहीं किया गया है जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोबर खरीदी योजना में भी घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों और गौपालकों से गोबर खरीदी की जाती है लेकिन कई किसानों को भुगतान अब तक नहीं किया गया है। किसान गोबर बेचने के बाद भी पैसा नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। आगे आरोप है कि नगर पालिका में कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और दल बदल करवा कर उनकी संख्या कम कर कांग्रेस की आवाज को दबाने का या यू कहां जाए कि लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच मिलीभगत से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है जिसका खामियाजा नगर की आम जनता भुगत रही है। श्री देवांगन ने आगे कहा कि नगर के ईतवारी बाजार व टिकरापारा में बने कॉम्प्लेक्स परिसर का आबंटन अब तक नहीं किया है जिसके कारण दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दुकानदारों ने आरोप लगाया मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नाकामी के कारण दुकान आबंटन में अनावश्यक देरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष देवांगन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन मामलों का निराकरण नहीं किया गया तो खैरागढ़ की जनता की आवाज बुलंद करने और लोकतंत्र को जीवित रखने नगर पालिका के सामने सत्ताधारी जनप्रतिनिधि और नगर पालिका अधिकारियों का पुतला दहन किया जायेगा।