नीट परीक्षा में संस्कार पांडेय ने जिले में किया प्रथम स्थान प्राप्त

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के होनहार छात्र संस्कार पांडेय ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर केसीजी जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. संस्कार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विधायक प्रतिनिधि सुनीलकान्त पांडेय व शिक्षिका माया पांडेय के पुत्र हैं. ज्ञात हो कि नीट परीक्षा का परिणाम 7 सितंबर को आया है जिसमें संस्कार पांडेय ने 720 में 601 अंक प्राप्त किया है और आल इंडिया रैंक में 8623 वां स्थान प्राप्त हुआ है. गौरव की बात है कि ऑल इंडिया लेवल में कुल 18 लाख प्रतिभागियों में संस्कार ने भी अपना स्थान बनाया है. बचपन से ही मेधावी रहे संस्कार ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में की है जहां 94.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 12वीं की पढ़ाई गुरुनानक पब्लिक स्कूल कोटा से की जहां 92 प्रतिशत अंक हासिल किया. प्रारंभिक शिक्षा वेसलियन स्कूल से पूरी की है. संस्कार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित परिजनों की दिया है और कहा है कि जनसेवा की भावना के साथ वह चिकित्सा क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य करेगा. संस्कार के जिले में प्रथम आने पर ईष्ट मित्रों सहित परिजनों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Exit mobile version