नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का 280 मरीजों ने लिया लाभ

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को दिया परामर्श

शिविर में 25 हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका 280 मरीजों ने लाभ लिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बेहतर प्रचार प्रसार को लेकर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य मेला शिविर में 280 जरूरतमंद मरीज़ों ने नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श सुविधा का लाभ लिया जिन्हें चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जरुरी दवाईयां भी वितरित की गई.

स्वास्थ्य मेला शिविर में प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित तकऱीबन 47 मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.रंजीता आदित्य पारख से उचित परामर्श ली और जरुरी दवाईयां प्राप्त की. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिमेश गांधी ने 54 बच् चों की जांच कर परिजनों को उचित चिकित्सा परामर्श दिया. अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आदित्य चंदेल ने अस्थि रोग से पीडि़त तकऱीबन 60 हितग्राहियों की जांच की गई. शिविर को सफल बनाने में बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पीएस परिहार, मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.प्रीति वैष्णव, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा अधिकारी दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव, डॉ.हर्षा मुकुंदन, डॉ.अनुराधा वर्मा, डॉ.आकाश कन्नौजे, लैब टेक्निशियन श्रीमती शेफाली सिंह व कमलेश साहू सहित स्टॉफ ने सराहनीय योगदान दिया.

आयुष्मान कार्ड बनाने 110 हितग्राहियों ने दिया आवेदन

शिविर में कुल 110 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने आवेदन दिया जिसमें से 25 हितग्राहियों को तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया वहीं 85 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड पहले से बने होने की जानकारी दी साथ ही उन्हें आयुष्मान कार्ड के उपयोग को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई.

Exit mobile version