Advertisement
KCG

निर्वाचन तक पेट्रोल पंप संचालकों को निश्चित मात्रा में पेट्रोलिय इंधन सुरक्षित रखने का निर्देश

कलेक्टर ने ली पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर दिए फ्यूल आपूर्ति का आदेश

चुनाव के दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे पेट्रोल पंप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर वाहनों में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर फ्यूल आपूर्ति के निर्देश दिए बैठक में पेट्रोल-डीजल स्टॉक सुरक्षित (डेड स्टॉक सीमा को छोडक़र) रखने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने बैठक में निर्देश दिया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक निश्चित मात्रा में फ्यूल सुरक्षित रखेंगे कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 की धारा 10 की शक्तियों का उपयोग करते हुये पेट्रोल-डीजल स्टॉक सुरक्षित (डेड स्टॉक सीमा को छोडक़र) रखने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश के अनुपालन के लिए सभी ऑयल कम्पनी के अनुज्ञप्ति धारक डीजल-पेट्रोल विक्रेताओं की बैठक कलेक्टोरेट के सभागार में आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर ने सभी पेट्रोल एवं डीजल विक्रेताओं से विधानसभा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया. बैठक में कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुये बताया कि पेट्रोल पंप में आरक्षित क्षमता 1 हजार लीटर पेट्रोल और 2 हजार लीटर डीजल का स्टॉक सुरक्षित रखने के लिए जिले में स्थित सभी ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया हैं, निर्वाचन कार्य के लिये सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे खुला रखकर वितरण करेंगे साथ ही पुलिस विभाग को पुलिस बल एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के परिवहन के लिये सुरक्षित स्टॉक रखे जाने कहा उन्होंने सुरक्षित स्टॉक के डीजल एवं पेट्रोल का आवश्यकतानुसार वितरित करने को कहा इस सुरक्षित स्टॉक का वितरण जिला मुख्यालय पर खाद्य अधिकारी एवं अन्य स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के अनुज्ञा पर किया जायेगा इस के लिये पेट्रोल पंप संचालकों से पर्ची भी जमा कराया गया हैं.

रात 10 बजे के बाद बंद हो जाते हैं जिले के लगभग सभी पेट्रोल पंप

गौरतलब हैं कि जिले में संचालित लगभग सभी पेट्रोल पंप रात्रि 10 बजे के बाद सुरक्षा कारणों से बंद हो जाते हैं और इस स्थिति में लोगों को पेट्रोल-डीजल लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर पर आपात कालीन स्थिति में गंभीर स्थिति भी निर्मित हो जाती हैं वहीं एक-दो पेट्रोल पंप को छोडक़र जिले के लगभग पंपों में साफ-सुथरे शौचालय, पेयजल और वाहनों में हवा भरने की सुविधा का भी अभाव हैं. बैठक में नोडल व खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, फूड इंस्पेक्टर विनोद कुमार सागर सहित खैरागढ़ के चोपड़ा फ्यूल्स, सिद्धार्थ फ्यूल्स, पृथ्वीराज फ्यूल्स, शिवमंगल फ्यूल्स, छुईखदान से पंचरत्न फ्यूल्स, रामदेव फ्यूल्स, गंडई से ताम्रकार फ्यूल्स, जालबांधा से आकांक्षा फ्यूल्स, बाजार अतरिया से साहेब फ्यूल्स, अतरिया फ्यूल्स, नर्मदा फ्यूल्स, साल्हेवारा से बृज फ्यूल्स आदि पंप के अन्य संचालक और प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page